Z Plus Security: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। मोहन यादव अब NSG कमांडों से घिरे रहेंगे। इसी के साथ अब से सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा का घेरा रहेगा। उनकी की सुरक्षा में हमेशा 36 जवान तैनात रहेंगे। आपको बता दें कि, देश में बड़े नेताओं को विभिन्न कैटेगरी में ये सुरक्षा दी जाती है।
सीएम मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और भी ज्यादा सख्त कर दी गई है। प्रदेश के मुखिया बनने के बाद अब मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। आपको बता दें कि, जेड प्लस सुरक्षा में 2 एसपी, 2 एएसपी, 4 डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात करेंगे। इसके साथ ही सीएम के काफिले में भी 14 से 18 वाहन होंगे। सीएम के काफिले में 1 बुलेटप्रूफ कार भी शामिल रहेगी, जिसमें सीएम मोहन यादव हमेशा सफर करेंगे।
सीएम के उज्जैन स्थित घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए
मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव सुर्खियों में आ गए। सीएम यादव ने अपनी पहली ही कैबिनेट के बाद राज्य में खुले में मांस और मटन की बिक्री बंद करने के आदेश दे दिए। आपको बता दें कि, राज्य के मुखिया बनने के बाद मोहन यादव के उज्जैन स्थित घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए। यह सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। उनके बंगले पर मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है। हर आने जाने वाले व्यक्ति को जांच के बाद ही घर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
Comments (0)