मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान पूरी तरह से भर- चुके हैं। बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। नहर- नाले तालाबा, नदियों लबालब भर गए हैं, वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बैतूल, खरगोन, सहित कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक यहां पर मूसलाधार बारिश होने के आसार है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज एमपी में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, दक्षिणी नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, दक्षिणी उज्जैन, देवास, बुरहानपुर, पश्चिमी खंडवा, दक्षिणी इंदौर, पश्चिमी नर्मदापुरम, पश्चिमी आगर, पश्चिमी शाजापुर, उत्तर हरदा, में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट के अलावा एमपी में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, विभाग के मुताबिक सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकलां, कटनी छिंदवाडा पांढुर्णा में तेज बारिश का येलो अलर्ट है। बता दें कि इस बार इन जिलों में मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूल, सड़क पर भी जलभराव की समस्या देखी गई है। इसके अलावा नदी के पुलों तक भी आ गया है।
Comments (0)