CG NEWS : हार के साथ ही कांग्रेस में हाहाकार मच गया है। पार्टी के नेता आपस में ही एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं। पार्टी में जिस तरह विवाद गहराया हुआ है, उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में पार्टी की मुश्किलें और भी बढ़ेगी। कही इस्तीफे की खबर है तो कही कांग्रेस में दो फाड़ की हालत नजर आ रहीं है। विनय जायसवाल और बृहस्पत सिंह के साथ कई कांग्रेस नेताओं ने देर शाम भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिकायत की। इधर दोनों निष्कासित नेता अब दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। दोनों ने कहा है कि कार्रवाई होनी थी तो चंदन यादव पर होनी थी, सिंहदेव पर होनी थी, लेकिन उन्हें ही बलि का बकरा बना दिया गया।
MP/CG
Comments (0)