Jabalpur: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर सिख समाज विरोध में उतरा है। सिख समुदाय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, इस फिल्म में सिक्खों की भावनाओं को आहत किया गया है। जिसके चलते सिख समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। वहीं अब कंगना के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दरअसल, 6 सितंबर को कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है, लेकिन सिख समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन है। ये फिल्म भारत की दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और समय पर आधारित है और कंगना फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।आरोप है कि फिल्म में कथित तौर पर सिख समुदाय के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गयी है। सिख समाज फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद भड़का हुआ है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने हरियाणा हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इमरजेंसी फिल्म सिख समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा देगी।
Comments (0)