मध्यप्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश नहीं दिए जाने पर लगातार सियासत जारी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मामले को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उमंग सिंघार ने बीजेपी की तुलना ऑस्ट्रेलिया के सबसे जहरीले सांप से की है। कहा कि मुझे लगता है कि आदिवासियों को डसने के लिए भारतीय जनता पार्टी जहरीले सांप की तरह हो गई है। कहा कि यह आदिवासियों का अपमान है कांग्रेस इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी।
आदिवासी समाज को शुभकामनाएं दी
आज विश्व आदिवासी दिवस पर धार जिले के टांडा में एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे। कार्यक्रम में आसपास के जिलों धार, झाबुआ, अलीराजपुर के आदिवासी सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज को शुभकामनाएं दी। कहा कि- यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से विश्व आदिवासी दिवस का विरोध कर रही है आज छुट्टी नहीं रखी है।जब आप हर समाज को छुट्टी दे सकते हो। राखी हो, मोहर्रम हो, चाहे दीवाली हो। जब विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है तो मध्य प्रदेश सरकार को क्या परेशानी है। उन्होंने छुट्टी नहीं देने को आदिवासी समाज का अपमान बताया है। आदिवासियों का अपमान करेगी हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Comments (0)