मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मामा शिवराज सिंह चौहान के कथित झूठ बोलने की कला पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने बिना नाम लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट कर पर लिखा- कि झूठ बोलने में पीएम मोदी और शिवराज सिंह किसी से कम नहीं है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के एक वीडियो पोस्ट के साथ सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा कि- इस वीडियो में लगते तो अपने “अति विद्वान प्रथम सेवक” हैं। “फेंकने” को यदि Olympic में शामिल कर लें तो हमारे प्रथम सेवक को लगातार Gold Medal मिलता। इन्हें कोई नहीं हरा सकता, हालांकि अपने “मामा” भी कम नहीं हैं फेंकने में। Gold नहीं तो Silver तो ले ही आते। इस पर @narendramodi जी @PMOIndia को अवश्य प्रयास करना चाहिए।
इस वीडियो में लगते तो अपने “अति विद्वान प्रथम सेवक” हैं। “फेंकने” को यदि Olympic में शामिल कर लें तो हमारे प्रथम सेवक को लगातार Gold Medal मिलता। इन्हें कोई नहीं हरा सकता, हालाँकि अपने “मामा” भी कम नहीं हैं फेंकने में। Gold नहीं तो Silver तो ले ही आते।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 11, 2024
इस पर @narendramodi जी… https://t.co/u8sfhCvDFR
Comments (0)