जबलपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम 'ट्यूलिप' में जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई रैंकिंग में जबलपुर को ये उपलब्धि हासिल हुई है।
ये भी पढ़े- इंदौर शहर के नाम एक और उपलब्धि, राष्ट्रपति ने दिया ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार’
ट्यूलिप प्रोग्राम के अंतर्गत 129 छात्रों को मिल चुकी है इंटर्नशिप
स्मार्ट सिटी की CEO निधि सिंह राजपूत ने बताया कि, ट्यूलिप प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसे छात्रों जिनको स्नातक में 3 साल से ज्यादा न हुए हो, उनको इंटर्नशिप कराई जाती है। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अभी तक 129 छात्रों को इंटर्नशिप कराई जा चुकी है और 28 की इंटर्नशिप अभी भी जारी है। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा पासआउट सभी छात्रों के लिए आगे भी इसी प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे। जिससे उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।
ये भी पढ़े- विकास का फर्जीवाड़ा और ‘ रोप वे ‘
ट्यूलिप इंटर्नशिप के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलेगें
उन्होंने बताया कि, अभियान के अंतर्गत हर महीने जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ट्यूलिप इंटर्नशिप अभियान चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जिसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों को तय किए गए मापदंडों के मुताबिक चुना जाएगा।
चयन की प्रक्रिया भारत सरकार पोर्टल से होगी
अभियान में ऐसे प्रतिभागी चयनित होंगे। जिनकी स्नातक अवधि चयन को दी गई तारीख से 3 साल से अधिक का समय न हुआ हो। प्रतिभागियों के चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से नियमानुसार होगी। चयन होने के बाद ही प्रतिभागियों को उनके स्नातक किए क्षेत्रानुसार विभागों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों को विभाग प्रमुख और विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़े- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे आज 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा, ये देश होंगे शामिल
Comments (0)