पिछले 18 साल सत्ता की कमान संभालने वाले पूर्व सीएम शिवराज के इस्तीफे के बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए है। कुर्सी जाने के बाद से उनका दर्द दिखाई दे रहा है। तो दूसरी ओर लाड़ली बहनों का मोह अभी भी नहीं छूट रहा है। पूर्व सीएम शिवराज को देख बहने रो कर अपना दर्द बयां कर रही है तो शिवराज जी का भी दर्द झलका है।
बता दें शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद भी पूरी तरह से सक्रिए नजर आ रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है। उनके इस बयान के कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। इस दौरान जब कुछ महिलाओं ने उनसे मुलाकात की तो सब भावुक भी हो गए।
Comments (0)