मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में आज शनिवार को झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 45 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. इंदौर में तेज बारिश के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की गई है।
MP के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं.येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.इंदौर में स्कूल-आंगनबाड़ी की छुट्टी
इंदौर में शुक्रवार दोपहर से तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार को जिले में सबसे ज्यादा 3 इंच पानी गिरा. इस कारण जगह-जगह जलभराव हो गया. यातायात भी प्रभावित हुआ. आज भी इंदौर में बारिश के अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की है.जारी रहेगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिस कारण राज्य में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज पानी गिरने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी.लबालब भरे ताल-तलैया
मध्य प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के कारण प्रदेश डैम और तालाब लबालब भरे हुए हैं. कई जिलों में कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, बालाघाट, गुना, रतलाम, आगर-मालवा समेत 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक करीब 81% पानी गिर चुका है.Written by- Prishita Sharma
Comments (0)