एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को 9 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी। उन्होंने छत्तीगढ़ में 9240 करोड़ रुपये लागत की 33 सड़क परियोजना का लोकार्पण- शिलान्यास किया। रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। पहली बार दोनों नेता एक दूसरे की मंच से तारीफ करते हुए दिखे।
उनको सुनना और उनको जानना हमारे लिए सौभाग्य की बात है
भूपेश बघेल बीजेपी नेताओं पर अक्सर निशाना साधते हुए दिखते है। केंद्र सरकार की आलोचनाएं करते दिखते हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक मंच पर उन्होंने बोलने से ज्यादा नितिन गडकरी को सुनने की इच्छा जताई। तारीफ में उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी अच्छे मंत्री ही नहीं बल्कि अच्छे वक्ता भी हैं। उनको सुनना और उनको जानना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नितिन गडकरी अच्छे लेखक हैं। कई किताब लिख चुके हैं।
मंत्री जी आएं है तो मांग है और उम्मीद है
दिल्ली में गडकरी आत्मीयता से मिलते हैं। इनका व्यवहार जीवन भर के लिए याद रहेगा। नितिन गडकरी जी का जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि मंत्री जी आएं है तो मांग है और उम्मीद है। मंत्री जी कभी निराश नहीं करते। समय-समय पर हमारी मांग पर उन्होंने सहमति दी है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 3 मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है और तेलीबांधा चौक से मैग्नेटो माल तक फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग रखी।
ये भी पढ़े-
पीएम मोदी ने कहा, देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता ना करें
देश में सर्वाधिक खनिज संपत्ति छत्तीसगढ़ में हैं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने मंच से कहा कि देश में सर्वाधिक खनिज संपत्ति छत्तीसगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ की सड़क अमरीका के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का एक पार्ट है। हम चुनाव के समय जरुर राजनीति करते हैं। लेकिन चुनाव के बाद विकास का काम करना है। ये देश का पैसा है, मैं जेब से नहीं दे रहा हूं। छत्तीसगढ़ को भारत सरकार जितना सहयोग कर सकती है उतनी किया जाएगा। मेरे विभाग की तरफ से पूरा सपोर्ट छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
ये भी पढ़े-
सिविल सेवा दिवस पर सीएम शिवराज ने कहा, अपने लिए जिए तो क्या जिए
Comments (0)