मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार (13 दिसंबर) को दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर आठनेर पुलिस थाने के तहत सातनेर-भैंसदेही रोड पर दोपहर में हुई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
दो लोगों की मौके पर ही मौत
हादसे के संबंध में विस्तार से बताते हुए आठनेर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने बताया, "विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गयी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसमें दो महिलाओं समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए।" इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में घायल दो लोगों को आनन फानन में अस्तपताल में भर्ती में कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।तीन घायलों का चल रहा है इलाज
मोटरासाइकिल हादसे में मृतकों के संबंध में आठनेर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की पहचान सचिन ठाकरे उम्र 22 साल और हरिदास उइके उम्र 19 साल के तौर पर हुई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखावाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे में मृतक हरिदास उइके के साथ बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है। जबकि एक अन्य मृतक सचिन ठाकरे की मां और बहन को भी चोटें आईं और उनका आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।Read More: टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड, सदन की कार्यवाही के दौरान डाली बाधा
Comments (0)