कटनी के ग्राम कछारगांव बड़ा में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण समारोह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान मंत्री पटेल ने प्रतिमा का अनावरण कर ग्रामवासियों को संबोधित किया और वीरांगना के बलिदान को नमन किया। उद्बोधन में बताया कि ग्राम की बुजुर्ग महिला बेटी बाई लोधी ने अपने स्वर्गीय पति गोपाल सिंह लोधी की पुण्य स्मृति में वीरांगना की प्रतिमा के लिए जो उदार दान दिया है, वह समाज में एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
50 हजार खेत तालाब बनाने की घोषणा
आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को ई-ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पंचायतों के लिए सुविधायुक्त भवनों का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में 50 हजार खेत तालाब बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कई पंचायत भवन आज भी अधूरे हैं या उपर नहीं हैं, जबकि अन्य राज्यों में दो से तीन मंजिला पंचायत भवन बन रहे हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए अब नए मॉडल के अनुसार पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा।
Comments (0)