मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए रणनीति बनाई है। प्रदेश की 230 विधानसभाओं में प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधि होगा। एमपी प्रभारी हरीश चौधरी ने 15 दिन के अंदर प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को हुई बैठक
रविवार को राजधानी भोपाल में स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमात पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में गुजरात के अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों पर चर्चा हुई। आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई। जिला अध्यक्ष बदलने के साथ ही मीडिया, सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने पर बातचीत की गई है।
15 दिन में सभी प्रभारियों को प्रशिक्षण भी देगी
एमपी प्रभारी ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की मजबूती के लिए प्लान बनाया हैं। प्रदेश की 230 विधानसभाओं में पार्टी का एक प्रतिनिधि होगा। हरीश चौधरी ने 15 दिन के भीतर प्रभारी नियुक्त करने की बात कही है। इसमें पूर्व प्रभारी,प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता हो सकते हैं। कांग्रेस 15 दिन में सभी प्रभारियों को प्रशिक्षण भी देगी।
Comments (0)