छग के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बुधवार को सिमगा विकासखंड के ग्राम मोहरा से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए जिले में मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने मोहरा के कई हितग्राहियों के घर पहुंचकर स्वयं सर्वेक्षण किया।
सरकार सभी को पक्का आवास देगी
सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल एप्प से हितग्राहियों का जिओ टैगिग किया। इस दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हितग्राहियो को आश्वस्त किया कि, हमारी सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देगी जिससे उनके पक्के मकान का सपना जल्द पूरा होगा। बीजेपी नेता ने हितग्राहियो को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती भी सौंपा।
हर परिवार का सर्वे किया जायेगा
मंत्री वर्मा ने कहा कि, पीएम मोदी की गारंटी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के अंतर्गत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार गांव- गांव में हर परिवार का सर्वे किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं पहुँच रहे है। इसी तरह मंत्री, सांसद,विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी हितग्राहियों घर पहुंचकर सर्वे कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, हमारी सरकार ने अपने अधिकांश वायदे को पूरा कर दिया है। हमारी सरकार ने गरीब, मजदूर, महिला, किसान, युवा सबके लिए योजना बनाई है और उसका लाभ मिल रहा है जिससे प्रदेश में खुशहाली है।
कच्चा मकान में बहुत परेशानी है
बीजेपी नेता ने कहा कि, पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ को भी विकसित प्रदेश बनाना होगा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मोहरा के जगर बाई फेकर पति मंगल फेकर के घर पहुंच कर बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आप लोगों के सुध लेने भेजा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप आवास के लिए पात्र हैं, आपका पक्का मकान बन जाएगा। यह सुनते ही फेकर बाई की चेहरा में खिल उठा और कहा कि कच्चा मकान में बहुत परेशानी है। पक्का मकान मिल जाएगा तो समस्या नहीं रहेगा।
Comments (0)