केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नीमच में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से शामिल हुए। यह आयोजन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा हैं।
सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोह के तहत आयोजित की जा रही है।
CRPF स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने नीमच पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
मुख्य समारोह से पूर्व 15 अप्रैल को महानिदेशक परेड आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। आज के समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जा रही है। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को gallantry medals प्रदान करेंगे। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किए जाएंगे।
Comments (0)