मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंधिया परिवार को लेकर कहा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने भाजपा के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन कभी न तो सरकार में पद लिया और न संगठन में। संघर्ष के मामले में भी जब लगा तो सरकार ही पलट दी, सिंधिया ने भी और राजमाता ने भी। यानी जब बात चढ़ गई तूल पर तो गया जो होना है।मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर इंडस्ट्री कान्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों को ग्वालियर-चंबल के किस्से भी सुनाए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर इंडस्ट्री कान्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों को ग्वालियर-चंबल के किस्से भी सुनाए।
Comments (0)