मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले से जुड़े लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की जनहित याचिका सहित 50 मामलो की आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच में सीबीआई ने 254 नर्सिंग कॉलेजों की अंतरिम जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में पेश की।
सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड लगभग 50 नर्सिंग कॉलेजों की जांच होना बाकी है। इसके साथ ही अन्य 50 कॉलेजों की जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगी है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान शेष बचे 50 कॉलेज के लिए 1 महीने की मोहलत मांगी लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिन की और मोहलत दी है।
एमपी की हाईकोर्ट ने सीबीआई से नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के मामले में जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए है।
Comments (0)