भोपाल कमिशनर पवन शर्मा और वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार प्रतिनियुक्ति पर केंद्र जाएंगे। 1999 बैच के अधिकारी शर्मा को रक्षा मंत्रालय का संयुक्त सचिव बनाया गया है। 2002 बैच के अधिकारी कुमार को चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले निकुंज श्रीवास्तव, हर्ष दीक्षित और बक्की कार्तिकेयन भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश जारी हो गए है। इसी तरह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में तैनात आईएएस अधिकारी छवि भारद्वाज और नंदकुमारम को भी दिल्ली भेजा गया है। भारद्वाज को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में संयुक्त सचिव और नंदकुमारम को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सिस्टम का सीईओ नियुक्त किया गया है।
मध्य प्रदेश के दो आईएएस अधिकारी पवन शर्मा और अजीत कुमार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं। पवन शर्मा को रक्षा मंत्रालय का संयुक्त सचिव और अजीत कुमार को चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
Comments (0)