मध्या प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। सूबे के 60 हजार कार्यभारित और आकस्मिक निधि सेवा के कर्मचारियों को सरकार चौथे समयमान वेतनमान का लाभ देने वाली है। इस संबंध में वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है और सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यभारित और आकस्मिक निधि सेवा नियम के अंतर्गत नियुक्त प्रदेश के 60 हजार कर्मचारियों को सरकार ने चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ देने का आदेश जारी किया है। बीते दिनों मध्य प्रदेश में मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने चौथे समयमान वेतनमान की मांग उठाई थी।
सरकार ने प्रदेश के 60 हजार कार्यभारित एवं आकस्मिक निधि सेवा के कर्मचारियों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है।
Comments (0)