मध्य प्रदेश के हर जिले में गीता भवन का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार हर नगरीय निकाय को बजट जारी करेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा इंदौर के गीता भवन में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे धर्म इतिहास और देश की जानकारी बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के हर जिले में गीता भवन की स्थापना की जाएगी। इंदौर में स्थापित गीता भवन ने पूरी दुनिया को गीता और धर्म की शिक्षा दी है। इस तरह के केंद्र अब प्रदेश के हर जिले में स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की इंदौर के गीता भवन में बड़ी घोषणा। बच्चों और युवाओं को धर्म से जोड़ने का सरकार प्रयास करेगी ।
Comments (0)