MP NEWS: मध्यप्रदेश सरकार की नवगठित मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक बुधवार 3 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जबलपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने का फैसला किया. इस योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन पर किसानों को 10 रुपये प्रति किलो के प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश के इस फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर तारीफ की है।
अपनी जीवनशैली और खानपान में श्री अन्न को शामिल करें- शिवराज सिंह
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर अपने संदेश में मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार ने रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने का फैसला किया है, मैं प्रदेश सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करता हूं।" उन्होंने लोगों को मोटे अनाज के इस्तेमाल की सलाह देते हुए आगे कहा कि "सभी से आग्रह करता हूं कि वह अपनी जीवनशैली और खानपान में श्री अन्न (मिलेट्स या मोटा अनाज) को शामिल करें।भारत श्रीअन्न का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के परिश्रम तथा प्रयासों से भारत के श्रीअन्न को वैश्विक पहचान मिली है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2024
मोदी जी के मार्गदर्शन में श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन…
Comments (0)