मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आज रविवार को 29 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज तीन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 26 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से 24 जिलों में आकाशीय बिजली गरजने-चमकने और आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है।
3 जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश ने 3 जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुना, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिले शामिल हैं। यहां भारी बारिश होने की संभावना है।
अब तक कितनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब तक 22.0 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन औसत 25.7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। ये 3.7 इंच ज्यादा है।
Comments (0)