भोपाल के जंबूरी मैदान में 22 अप्रैल को वनोपज तेंजूपत्ता संग्राहक सम्मेलन होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शाह के इस बड़े इंवेंट में हेलीपेड से मंच के बीच करीब 50 बडे़ कटआउट लगाए जाएंगे, जो पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान के होंगे। कटआउट की ऊंचाई 20 से 25 फीट है। बाकी नेताओं के कटआउट मंच के आसपास नहीं लगाए जा रहे हैं। 700 एकड़ में फैले जंबूरी मैदान में 5 महीने में ये दूसरा बड़ा इवेंट है। इसलिए सीएम शिवराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। करीब 1 लाख लोंगो के हिसाब से पंड़ाल, कुर्सियां, पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अमित शाह करीब डेढ़ घंटा मंच पर रहेंगे।
मंच से हेलीपेड तक कटआउट लगेंगे। 20 मजदूर कटआउट पर काम कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान के कटआउट पास-पास रखे गए है। जिस रास्ते से अमित शाह गुजरेंगे, वहां पर कटआउट रखें हैं। अन्य मंत्रियो या बडे़ नेताओं के कटआउट पंडाल और उन गेट पर लगेंगे, जहां से लोगों की एंट्री होगी। महापुरुषों के कटआउट, फ्लेक्स-बैनर भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़े-
बीजेपी का त्रिदेव फॉर्मूला, 25 हजार साइबर वॉरियर्स की फौज होगी तैयार
सम्मेलन में जनजातीय और वन क्षेत्र की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। वहीं क्षेत्रों के विकास से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी लगेगी। वन समितियों के सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज ने खुद मानीटरिंग की है। सम्मेलन में तेंदूपत्ता लाभांश राशि चयनित 5 हितग्राही प्राप्त करेंगे। हरदा, छिंदवाड़ा और बैतूल की वन समितियों के अध्यक्ष प्रतीक स्वरुप मंच पर आमंत्रित किए जाएंगे।
ये भी पढ़े-
दिग्विजय के गढ़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने का राज क्या, आखिर क्या है बीजेपी की रणनीति ?
Comments (0)