सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के मोगली अभ्यारण परिक्षेत्र की बीट गंडाटोला में लंगूर के शिकार में 8-10 वर्षीय तेंदुए की मौत हो गई। लंगूर और तेंदुए का शव जल स्त्रोत से लगभग 3 मीटर की दूरी पर वन विभाग की गस्ती टीम को मिला है। वन विभाग से मिलि जानकारी के मुताबिक, लंगूर का शिकार कर जैसे ही तेंदुआ पेड़ पर चड़ा, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और तेंदुआ धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है।
पेड़ से गिरने की वजह से आंतरिक गंभीर चोट एवं रक्त स्त्राव पाया गया
शव से लगभग 15 मीटर की दूरी पर साजा पेड़ पर तेंदुआ के पेड़ पर चढ़ने के पैरों के निशान और किसी वन्यप्राणी को खींचकर ऊपर ले जाते खून के निशान प्राप्त हुए। जिस जगह पर शव मिला था। चिकित्सक दल द्वारा तेंदुआ के शव परीक्षण के दौरान पेड़ से गिरने की वजह से आंतरिक गंभीर चोट एवं रक्त स्त्राव पाया गया। रीढ़ की हड्डी और पसलियों में चोट पाई गई। शव के दांत, नाखून सहित समस्य अवयव सुरक्षित पाए गए। जबकि लंगूर के गले में तेंदुआ के केनाइन दांत के निशान और खून के थक्का जमने और चोट के निशान पाए गए। शव परीक्षण के दौरान बिसरा परीक्षण के लिए सैंपल एकत्रित किए गए है।
ये भी पढ़े-
खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम के पिता से सीएम ने की फोन पर बात,बेटी की शादी का दिलाया भरोसा
कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्ण रुप से जलाकर नष्ट किया गया
शव को एनटीसीए की समस्त एसओपी का पालन करते हुए एसएस उद्दे मुख्य संरक्षक सिवनी, रजनीश कुमार सिंह उपसंचालक पेंच टाइगर रिजर्व, आशीष पांडेय अधीक्षक, विलास डोंगरे परिक्षेत्र अधिकारी, विक्रांत जठार एनटीसीए प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्ण रुप से जलाकर नष्ट किया गया।
ये भी पढ़े-
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा, समाज के प्रभावी लोगों तक सरकार के काम पहुंचाएगी भाजपा
Comments (0)