विधायक दल की बठक पूर्ण करने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा की। रणदीप सुरजेवाला के साथ विधानसभा चुनाव स्क्रुटनी कमिटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए। सुरजेवाला ने कहा कि, कांग्रेस कमेटी की विधायक दल की पहली बैठक संपन्न हो चुकी है। पूर्व रक्षा मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह अभा कांग्रेस कमेटी की ओर से शामिल हुए सारे विधायक साथियों ने इस बात पर सहमति जताई और प्रस्ताव पारित किया है कि कांग्रेस विधायकों के दल के नेता का फैसला राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। लेकिन मैंने और जितेंद्र सिंह ने फैसला किया कि हम सारे विधायकों की राय जानेंगे सारे 61 विधायको से हमने अलग-अलग बात की और उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी के फैसले का समर्थन किया।
विधायक दल की बठक पूर्ण करने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा की। रणदीप सुरजेवाला के साथ विधानसभा चुनाव स्क्रुटनी कमिटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए।
Comments (0)