मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 जनवरी को उज्जैन आएंगे। वे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक परिसर में पौने दो करोड़ रुपये खर्च कर बनाए स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम्’ के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। वे मंच से 218 करोड़ 76 लाख रुपये के 187 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
गुरुवार को प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य सचिव डॉ. सुदाम खाड़े आए। उन्होंने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। तत्श्चात समीक्षा बैठक की।संजीवनी क्लिनिक खोलने के निर्देश
मोहम्मद सुलेमान ने प्रसादम स्थल पर संजीवनी क्लिनिक खोलने के निर्देश दिए। कहा कि प्रसादम् देश का सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ एवं स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बने, इसके लिए सफाई बंदोबस्त और व्यंजनों की गुणवत्ता उम्दा होना सुनिश्चित कराएं। ईट राइट फूड सुरक्षा के सभी मापदंड का पालन हो, ये भी सुनिश्चित कराएं। खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भी स्टाल लगवाएं। सुलेमान ने जिला अस्पताल के सामने स्थित पुराने प्रसूति गृह भवन में संचालित कैंसर पैलेटिव केयर का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य विभाग की कितनी, कहां तक जमीन इसका नक्शा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त नियंत्रक माया अवस्थी आदि मौजूद थे।Read More: पांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं होंगी 6 मार्च से होंगी, देंखे समय सारिणी
Comments (0)