मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक में धार्मिक स्थलों सहित तमाम संस्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर और डीजे का दायरा तय करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करने की बात सुनिश्चित की गई है। ऐसे में अब इस फैसले को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कांग्रेस ने मोहन यादव के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा कि, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है और जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ने का काम किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में जनता के प्रति बीजेपी की प्राथमिकता क्या है, आज जनता ने देख लिया।
मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक में धार्मिक स्थलों सहित तमाम संस्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर और डीजे का दायरा तय करने का प्रस्ताव पास किया गया है।
Comments (0)