मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहें है। टमाटर व हरी सब्जियों के साथ साथ अब जीरा का तड़का भी महंगा हो गया है। दाल में मिर्ची तीखापन दे रही है। देखा जाए तो सब्जी से टमाटर तो पूरी तरह से गायब हो चुका है साथ ही अब जीरा के दाने भी सब्जी में कम हो गए। क्योंकि जीरा का भाव 660 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। लाल मिर्च 350 किलो हो चुकी है।भले ही आटा-तेल का भाव नियंत्रण में है फिर भी रसोई का बजट तो बिगड़ ही गया है।
टमाटर व हरी सब्जियों के साथ साथ अब जीरा का तड़का भी महंगा हो गया है। दाल में मिर्ची तीखापन दे रही है। देखा जाए तो सब्जी से टमाटर तो पूरी तरह से गायब हो चुका है।
Comments (0)