वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए एक साल से अधिक ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी यात्रियों की पसंद नहीं बदली है। भोपाल से दिल्ली जाने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सफर शुरू करने वाले यात्रियों की पसंद में आज भी शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ऑक्युपेंसी रिपोर्ट में पहले पायदान पर आई है। दूसरे पायदान पर राजधानी एक्सप्रेस एवं तीसरे पायदान पर शताब्दी एक्सप्रेस आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस में सप्ताह भर में औसत 86 प्रतिशत सीटों पर आरक्षित टिकट वितरित किए गए।
वंदे भारत के एक्जीक्यूटिव कोच में 72 प्रतिशत सीट पर रिजर्वेशन कोटे से ऑक्युपेंसी दर्ज हुई। राजधानी एक्सप्रेस की ऑक्युपेंसी 75 से 80 प्रतिशत के बीच आंकी गई है। शेष सीटों का वितरण तत्काल कोटे से किया गया। शताब्दी एक्सप्रेस के प्रतिदिन 72 प्रतिशत सीट आरक्षित टिकट के रूप में वितरित किए गए, शेष टिकट तत्काल एवं डिफरेंस लेकर आवंटित हुए हैं।
वंदे भारत के एक्जीक्यूटिव कोच में 72 प्रतिशत सीट पर रिजर्वेशन कोटे से ऑक्युपेंसी दर्ज हुई। राजधानी एक्सप्रेस की ऑक्युपेंसी 75 से 80 प्रतिशत के बीच आंकी गई है।
Comments (0)