इस बार एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इन सभी छात्रों को एक लंबे समय से रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल महीने के अंत तक या मई की शुरुआत तक एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन कॉपी चेकिंग का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स से चेक किया जा सकेगा mpresults.nic.in, mpbse.nic.in
ये भी पढे़-
सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य, अवैध कब्जा की गई लगभग 15 करोड़ की जमीन को कराया मुक्त
ऐसें डाउनलोड करें स्कोरकार्ड-
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nic.in या mpbse.nic.in पर।
- यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और लॉगिन का बटन दबा दें।
- इतना करते ही आपका रिजल्ट आपको दिख जाएगा।
- यहां से रिजल्ट देख लें, स्कोट कार्ड डाउनलोड कर लें और चाहें को एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़े-
हनुमान जी के जन्मदिवस पर करोल बाग के सिद्ध हनुमान मंदिर में काटा जाएगा 51 किलो का केक
हाईस्कूल और इंटर में थ्योरी सब्जेक्ट्स को 80 मार्क्स एलॉट किए गए
एमपी बोर्ड की नई मार्किंग स्कीम के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटर में थ्योरी सब्जेक्ट्स को 80 मार्क्स एलॉट किए गए हैं और 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क को। जबकि 12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स में थ्योरी को 70 अंक दिए गए हैं और प्रैक्टिकल को 30 अंक।
Comments (0)