स्कूलों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर ऐतराज जताने वाले कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरी-खरी सुनाई। सीएम ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण पर अश्रद्धा करना ठीक नहीं है। मथुरा में भी धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। कांग्रेसियों को आपत्ति है तो वे मथुरा जाना छोड़ दें, खुलकर मना करें। सरकार तो श्रीकृष्ण और श्रीराम से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को सामने लाएगी और युवा पीढ़ी को बताएगी। असल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्कूलों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर ऐतराज जताया है।
उनका कहना है कि अवकाश के दिन स्कूलों में धार्मिक कार्यक्रम करना संविधान की भावना के विपरीत है। यदि जन्माष्टमी मनाने के लिए बाध्य किया जाएगा तो यह ठीक नहीं है। स्कूलों में जिन्हें जन्माष्टमी नहीं मनानी है, वह मना करेंगे। मौजूदा सरकार विवाद ही चाहती है।
सीएम ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण पर अश्रद्धा करना ठीक नहीं है। मथुरा में भी धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। कांग्रेसियों को आपत्ति है तो वे मथुरा जाना छोड़ दें, खुलकर मना करें।
Comments (0)