भगवान शिव की नगरी उज्जैन है और बाबा महाकाल यहां के राजा है। शिव की नगरी होने के कारण यहां सांपों का बहुत अधिक महत्व है। उज्जैन में यहां के निवासियों को और देश भर के श्रद्धालुओं को सांपों की अलग-अलग प्रजातियां दिखाने और उनके बारे में समझाने के लिए सर्पेटोरियम एरिया बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई थी, जिसकी मंजूरी अब मिल चुकी है।
उज्जैन के बसंत विहार क्षेत्र में बने स्नेक इन्फोटेनमेंट में प्रदेश का पहला सर्पेटोरियम एरिया बनाया जाएगा। यहां 30 तरह की प्रजातियों के सांपों को रखा जाएगा। यह सांप लाइव देखे जा सकेंगे। यहां सांपों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
भगवान शिव की नगरी उज्जैन है और बाबा महाकाल यहां के राजा है। शिव की नगरी होने के कारण यहां सांपों का बहुत अधिक महत्व है। उज्जैन में यहां के निवासियों को और देश भर के श्रद्धालुओं को सांपों की अलग-अलग प्रजातियां दिखाने और उनके बारे में समझाने के लिए सर्पेटोरियम एरिया बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई थी, जिसकी मंजूरी अब मिल चुकी है।
Comments (0)