इस समय मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात शख्स ने कांग्रेस के सीनियर नेता व लहार के पूर्व विधायक गोविंद सिंह को खत के जरिए धमकी देते हुए लिखा है कि, जल्द सुधर जाओ नहीं तो मौत को तैयार रहो।
तुम्हारी मौत नजदीक है...
आपको बता दें कि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को एक शख्स ने डाक के जरिए भिंड के लहार वाले घर पर खत भेजा है। अज्ञात व्यक्ति ने लेटर में लिखा, गोविंद सिंह मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं कि, तुम लहार में नेतागिरी बंद कर दो। तुम्हारी मौत नजदीक है। तुम हर नेता, पुलिस के बड़े अधिकारियों की शिकायत कर रहे हो। अब तुम्हारे दिन खत्म है। जल्द सुधर जाओ नहीं तो मौत को तैयार रहो।
हाल ही में डॉ. गोविंद सिंह ने दिया था यह बयान
बता दें कि, हाल ही में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर अपने पदों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि, हमारे साथ ही नहीं बल्कि आम जनता के साथ भी अन्याय हो रहा है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि, वे अपने पदों की गरिमा से समझौता करते हुए 'भाजपा के एजेंट' के रूप में काम कर रहे हैं। डॉ. गोविंद सिंह ने आगे आरोप लगाया कि, कलेक्टर ने गलत तरीके से उनके आवास पर 200-300 जवान तैनात कर दिए हैं। इस दौरान उन्होंने लहार थाना प्रभारी पर भी निशाना साधा और उन पर दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने और अब लहार में भी इसी तरह की हरकतें जारी रखने का आरोप लगाया।
Comments (0)