कांग्रेस ने की आंदोलन की घोषणा
कांग्रेस ने मनरेगा के नाम में बदलाव के प्रस्ताव के विरोध में प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है, जिसे “मनरेगा बचाओ संग्राम” नाम दिया गया है। यह आंदोलन जनवरी से फरवरी 2026 तक चलेगा। इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस से होगी, जबकि 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा।
आगे के चरण और कांग्रेस का रुख
आंदोलन के अगले चरण में 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक जिला स्तरीय “मनरेगा बचाओ” धरना आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव किया जाएगा। आंदोलन का अंतिम चरण 16 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक क्षेत्रीय एआईसीसी रैलियों के रूप में संपन्न होगा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों की आजीविका का आधार है और इसके नाम या स्वरूप में किसी भी प्रकार का बदलाव पार्टी को स्वीकार नहीं है।
Comments (0)