मध्यप्रदेश के बालाघाट से दुखद खबर आ रही है। यहां एक खदान धंसने से दो श्रमिक उसमें दब गए। दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा भी अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका के कारण सर्चिंग चल रही है। जिला प्रशासन समेत स्पेशल टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इधर, श्रमिकों में इस घटना के बाद से आक्रोश है। यह हादसा मैग्नीज और इंडिया लिमिटेड भरवेली की खदानों में हुआ। मैग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड (मॉयल) भरवेली के भूमिगत खदान में दो श्रमिकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भरवेली के भूमिगत खदान के 13 लेवल नार्थ में रात्रि में ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा था। यह कार्य श्री गणेश और एके इंटरप्राइजेस कम्पनी करवा रही थी। मृतकों में कटंगी के खिलेश उइके और बालाघाट निवासी मजहर बेग शामिल है। घटना के बाद मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां पीएम की कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटना के बाद से अन्य श्रमिकों में दहशत का माहौल है।
इससे पहले भी 12 मई 2024 को बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम लौगुर स्थित कटेझीरिया में संचालित पेसीफिक मिनरल्स की मैग्नीज खादन में एक श्रमिक की 110 फीट गहरी खदान में गिरने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं से खदानों में काम करने वाले मजदूरों में आक्रोश है।
बालाघाट की इस घटना ने सभी का दिल दुखा दिया। मैग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड की खदान धंस गई। जब यह हादसा हुआ, उस समय वहां कुछ श्रमिक काम कर रहे थे।
Comments (0)