मध्य प्रदेश के इंदौर के रीगल चौराहा पर आज बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने 17 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में सहभागी बनने की लोगों से अपील की, इस दौरान जैन समाज के लोगों ने जैन मुनियों पर हमले का भी विरोध किया।
दिल्ली के रामलीला मैदान पर 17 दिसंबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के रामलीला मैदान पर 17 दिसंबर को जैन तीर्थ के संबंध में जैन समाज के द्वारा एक बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमे देशभर के अलग-अलग स्थान से जैन समाज के लोग इसको अपना समर्थन दे रहे हैं, इंदौर में भी आज इसी प्रदर्शन को समर्थन देने कि लोगों से अपील करने के लिए बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रीगल चौराहा पर एकत्रित हुए।
समर्थन देने की अपील
उन्होंने बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों से इस प्रदर्शन को समर्थन देने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि उनका समाज हमेशा से ही शांति प्रिय रहा है और उन्होंने कभी भी किसी और के स्थानों और अधिकार पर हक नहीं जताया, बावजूद इसके उनके मुनियों पर हमले और उनके तीर्थ स्थलों पर अतिक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसके विरोध में 17 दिसंबर को एक विशाल प्रदर्शन दिल्ली में होने जा रहा है, जिसके समर्थन में ही जैन समाज के द्वारा विभिन्न प्रकल्प चलाए जा रहे हैं।
Comments (0)