संवाददाता - उत्सव गुप्ता,भोपाल:
मप्र से राज्यसभा की एक सीट पर जारी निर्वाचन प्रक्रिया में बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन निर्विरोध निर्वाचित हुए है। राज्यसभा उपचुनाव की प्रक्रिया में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें एक उम्मीदवार कुलदीप का नामांकन जांच के दौरान निरस्त हो गया था। जबकि एक अन्य बीजेपी उम्मीदवार बीजेपी नेता कांत देव सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।वहीं आज नाम वापसी के अंतिम दिन सिर्फ जॉर्ज कुरियन ही मैदान में थे। लिहाजा जॉर्ज कुरियन को निर्विरोध मप्र से राज्यसभा के लिए सांसद निर्वाचित घोषित किया गया। कांग्रेस ने अपना कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया था। जॉर्ज कुरियन आज सांसद निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेने विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे।
जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जॉर्ज कुरियन को बधाई देते हुए कहा कि एमपी के विकास के लिए नया आयाम स्थापित होगा तो वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा एमपी और केरल का संबंध और मजबूत हो गया है साथ ही एमपी सरकार की तरफ से केरल को प्राकृतिक आपदा के बाद आर्थिक सहायता भी दी गई है इसके अलावा राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद जॉर्ज कोरियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया, और साथ ही केरल भूस्खलन के लिए आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद भी किया
Comments (0)