मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का घेरा बना हुआ है। मानसून ट्रफ के कारण शनिवार को 22 जिलों में भारी बारिश और 3 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने शनिवार 10 अगस्त को श्योपुर, शिवपुरी, सिंगरौली, सतना और शहडोल में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। लेकिन, अगले तीन दिन 11-12-13 अगस्त को प्रदेश भर में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।
भोपाल समेत 22 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
IMD भोपाल ने भोपाल समेत एमपी के 22 जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक शनिवार 10 अगस्त को मध्य प्रदेश में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा समेत 22 जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं।
11 से 13 अगस्त तक बूंदाबांदी का दौर
IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश के एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव हैं। चक्रवात का एक घेरा एमपी के पूर्वोत्तर हिस्से में बना हुआ है, वहीं मानसून ट्रफ लाइन भी है, इसके कारण मध्य प्रदेश में कल 11 अगस्त से एक बार फिर लगातार बारिश का दौर चलेगा।
हालांकि 11 अगस्त रविवार से बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएंगी। इसके कारण 11 अगस्त से शुरू होने वाले बारिश के दौर में बूंदाबांदी ही होगी। बूंदाबांदी का ये दौर तीन दिन यानी 13 अगस्त मंगलवार तक रहेगा। 14 अगस्त बुधवार से मौसम फिर बदलेगा। बारिश में कमी आएगी। धूप भी खिलने लगेगी।
Comments (0)