मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले पेपर लीक रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया में जो शामिल होंगे, वे मोबाइन फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस बार केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी। वहीं अगर इस दौरान कोई गोपनीयता भंग करते हुए पकड़ा जाता है, उस पर 10 लाख जुर्माना और 10 साल की कारावास भी हो सकती है।
जल्द ही इसे लागू कर लिया जाएगा
बता दें कि मंडल ने इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे लागू कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर वायरल का वीडियो सामने आया था। इस वजह से मंडल इसे रोकने के लिए अभी से तैयारी कर रहा है। इसके अलावा परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए मंडल एप भी तैयार कर लिया गया है।मंडल ने उठाएं ये कदम
परीक्षा केंद्रों पर अब कलेक्टर प्रतिनिधि रहेंगे तैनात
पेपर पहुंचाने वाले लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे
गोपनीयता भंग करने वाले पर 10 लाख तक का जुर्माना और 10 साल जेल
मंडल एप भी तैयार कर लिया गया है।
Comments (0)