आज एमपी की राजधानी भोपाल में महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव 850 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को करेंगे सिंगल क्लिक से 275 करोड़ प्रोत्साहन राशि अंतरित।
वहीं सीएम डॉ मोहन यादव 100 उद्योगों का होगा भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में लगभग 850 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम को 274 करोड़ 88 लाख रुपए की प्रोत्साहन सिंगल क्लिक से उनके खातों में अंतरित करेंगे।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में होगा यह कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में प्रदेश की 800 से अधिक महिला उद्यमी बहनें शामिल होंगी, जो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को राखी भी बांधेंगी । कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की सफलता और स्टार्टअप पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रसारणहोगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ महिला उद्यमी अपने अनुभव भी साझा करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को ऋण वितरित करेंगे।
Comments (0)