बीजेपी में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को बड़े पदों पर आसीन करके बीजेपी ने एक बड़ा कार्ड खेला है, जहां एक तीर से दो निशाने पार्टी ने लगाए हैं। इससे एक तरफ तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी पार्टी को यूपी और बिहार से बड़ा फायदा होगा। बीजेपी में कार्यकर्ता को देव तुल्य माना गया है और उसे यही संज्ञा दी जाती है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस प्रकार मुख्यमंत्री की नियुक्तियां की गई हैं, उसे देखकर लगता है कि बीजेपी जमीनी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देना चाहती है। ताकि आने वाले समय में और मजबूत पार्टी बनकर उभर सके। वहीं नए चेहरों को सीएम की कमान देने को लेकर कांग्रेसी नेता ने पार्टी को दे डाली सलाह।
बीजेपी में कार्यकर्ता को देव तुल्य माना गया है और उसे यही संज्ञा दी जाती है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस प्रकार मुख्यमंत्री की नियुक्तियां की गई हैं, उसे देखकर लगता है कि बीजेपी जमीनी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देना चाहती है।
Comments (0)