मध्य प्रदेश में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ व रहली से 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव ने गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। सुबह 11 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। इसी बीच अब नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। जो 21 दिसंबर तक चलेगा।
जिसमें नए विधायकों का शपथ और पूर्व कालिक अध्यक्षश का चयन होगा। प्रोटेम स्पीकर के शपथ लेने के बाद सत्र को लेकर आज अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। 18 दिसंबर से विधायकों का शपथ ग्रहण भी शुरु हो जाएगा। नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव शपथ दिलवाएंगे।
Comments (0)