मध्य प्रदेश में बिजली बिल जमा न करने वालों को अब बदनाम करने की तैयारी की जा रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पैसा वसूलने के लिए विद्युत कंपनियां अब उनके नाम सार्वजनिक करने जा रही है। बकायेदारों की लिस्ट तैयार कर रहा है। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें उन्हें बिल भेजा जाएगा।
बिजली कंपनी 20 बकायादारों के नाम सार्वजनिक करेगी
दरअसल, बिजली कंपनियों ने बकाया पैसा वसूलने के लिए अनोखा रास्ता निकाला है। रसूखदार बकायेदारों का सोशल मीडिया पर नाम सार्वजनिक किया जाएगा। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चम्बल के बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार हो रही है। अभी बिजली कंपनी 20 बकायादारों के नाम सार्वजनिक करेगी। उपभोक्ताओं का व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार होगा, जिसमें सूची भेजी जाएगी। बिजली कंपनी सोशल मीडिया पर बकायेदारों से बिल भरने की अपील करेगी।
बदनामी के डर से लोग रकम जमा कर देंगे
बिजली कंपनियां बीते कई समय से बिजली बकाया करने के लिए निवेदन कर रही थी। बार-बार समझाइश भी दी गई। लेकिन फिर भी उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया। अंत में परेशान होकर विद्युत कंपनी ने यह तरीका अपनाया है। उन्हें उम्मीद है कि बदनामी के डर से लोग रकम जमा कर देंगे।
Comments (0)