- सीएम शिवराज सिंह चौहान फिल्म को देखेंगे
- कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर आधारित
- डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ हो रही
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान इस फिल्म को देखेंगे। आज शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में सीएम फिल्म देखेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवारों के साथ मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि ये फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर आधारित है। इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। लोग कश्मीरी पंडितों के साथ हुए इस क्रूर नरसंहार को दिखाने के लिए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ रहे हैं।
सोच कर रोंगटे खड़े हो रहे
मंगलवार को भोपाल में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के इलाके के कश्मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमा पहुंचे और ये फिल्म देखी। इस दौरान सिनेमा हॉल में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। विधायक शर्मा का कहना था कि यह फिल्म में नहीं बल्कि सच्चाई है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि दर्द देखकर दर्द हो रहा है जिन्होंने सहा होगा सोच कर रोंगटे खड़े हो रहे है।
ये भी पढ़े-
पुलिस कर्मियों को अवकाश दिया जाएगा
मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। राज्य में 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिस कर्मियों को सरकार की तरफ से एक दिन की छुट्टी मिलेगी। सोमवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म देखने के लिए राज्य के सभी पुलिस कर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने छुट्टी देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए है।
ये भी पढे़-
इंदौर में कोरोना टीकाकरण अभियान को टीके की आवश्यकता, वैक्सीन की गति पड़ी सुस्त
Comments (0)