MP News : मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रुप में डॉ. मोहन यादव ने पदभार संभालकर कई बड़े फैसले भी ले लिए हैं। वहीं अब जनता और नेताओं को इंतजार है तो सिर्फ मंत्रीमंडल का। मध्यप्रदेश के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को शपथ दिला दी गई है। अब मंत्रिपद मिलने की कवायद चल रही है। वैसे तो सारे मंत्रियों के नाम से ही फाइनल होंगे, लेकिन प्रस्तावित नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रुप में डॉ. मोहन यादव ने पदभार संभालकर कई बड़े फैसले भी ले लिए हैं। वहीं अब जनता और नेताओं को इंतजार है तो सिर्फ मंत्रीमंडल का।
Comments (0)