कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सलियों के पास से AK-47 बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।
कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जंगलों में कुछ और नक्सलियों की छिपे होने की आशंका है।
Comments (0)