नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमकी भरा ई-मेल आने से फैक्टरी परिसर के साथ ही पुलिस में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को आयुध निर्माणी में एक धमकी भरा मेल आया। इसके बाद जिले का पुलिस बल अलर्ट हो गया है। आयुध निर्माणी परिसर की बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की मदद से घंटों जांच की गई।
ऑर्डिनेंस फैक्टरी में गुरुवार को एक धमकी भरे ई-मेल से निर्माणी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। निर्माणी प्रबंधन से मिली सूचना के बाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवाड के साथ ही भारी पुलिस बल के साथ ऑर्डिनेंस फैक्टरी पहुंचे। यहां प्रशासनिक भवन सहित कार्यस्थलों की बारीकी से जांच की। पुलिस ने जांच के दौरान पूरा प्रशासनिक भवन को खाली करा दिया था।
ऑर्डिनेंस फैक्टरी में धमकी भरा ई-मेल आने के बाद इटारसी, पथरौटा, रामपुर, केसला और नर्मदापुरम का पुलिस बल अलर्ट पर रहा। ऑर्डिनेंस फैक्टरी के पीआरओ गिरीश पाल ने बताया कि धमकी भरा मेल आया है। इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।
Comments (0)