रायपुर। नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित होने जा रहे रायपुर साहित्य उत्सव को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने जानकारी दी कि यह साहित्य उत्सव 23 जनवरी से 25 जनवरी तक तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर के नामचीन साहित्यकार, लेखक, कलाकार, विचारक, कवि और पत्रकार शिरकत करेंगे।
तीन दिवसीय इस साहित्य उत्सव के दौरान कुल 42 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें साहित्य, संस्कृति, समाज और समकालीन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। कार्यक्रम में कुल 118 साहित्यकार और कलाकार शामिल होंगे, जिनमें 58 प्रतिभागी प्रदेश के बाहर से और 60 छत्तीसगढ़ के होंगे। इसमें प्रदेश के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित और युवा साहित्यकारों की भागीदारी रहेगी। पहले दिन के उद्घाटन सत्र में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
रायपुर साहित्य उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय करेंगे, जबकि डॉ. रमन सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पहले दिन बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्घाटन दिवस पर अभिनेता मनोज जोशी द्वारा प्रस्तुत ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा बुद्धिनाथ मिश्र और डॉ. कुबोट शर्मा जैसे प्रसिद्ध कवियों की सहभागिता भी रहेगी।
24 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं, समापन समारोह में प्रसिद्ध नाटककार चन्द्र प्रसाद द्विवेदी, चर्चित फिल्मकार अनुराग बसु सहित कई अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होंगे। रायपुर साहित्य उत्सव को छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।
Comments (0)