बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए गठबंधन 'INDIA' नाम पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 26 पार्टियों के गठबंधन के INDIA नाम पर सवाल खड़े किए हैं। मुखर्जी ने कहा कि, इस देश का नाम, किसी भी व्यक्ति या वस्तु से कहीं बड़ा है।
हमारा देश INDIA किसी भी व्यक्ति या संस्था से कहीं बड़ा है
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, 'INDIA नाम रचनात्मक एवं उकसाने वाला है! यह गठबंधन यदि नाकाम हो जाता है या टूट जाता है, तब क्या होगा? तब न्यूज क्या होगी कि INDIA नाकाम हुआ, INDIA टूट गया?' पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने आगे कहा कि, कोई भी चुनावी गठबंधन, पार्टी या नेता को शब्दश: अथवा रूपक के तौर पर भी देश का पर्याय नहीं बनाना चाहिए। हमारा देश INDIA किसी भी व्यक्ति या संस्था से कहीं बड़ा है।
विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन के लिए नया नाम 'INDIA'रखा
आपको बता दें कि, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 2 दिनों की मीटिंग के बाद विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन के लिए नया नाम 'INDIA' लेकर आईं। नेताओं द्वारा इसका मतलब I से इंडियन, N से नेशनल, D से डेवलपमेंटल, I से इन्क्लुसिव और A से अलायंस बताया गया। बताया जा रहा है कि 'INDIA' नाम रखने का विचार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिमाग की उपज है और ममता बनर्जी ने बैठक में इस नाम को आगे बढ़ाया था।
Comments (0)