कांग्रेस आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और रणनीतिक तैयारी के लिए दिल्ली में बड़ी बैठक कर रही है। इसमें प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने का प्रयास भी होगा।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी वाली इस बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे। इनके साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ और कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत पैर में चोट के चलते जयपुर से ही इस बैठक में ऑनलाइन तरीके से हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और रणनीतिक तैयारी के लिए दिल्ली में बड़ी बैठक कर रही है। इसमें प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने का प्रयास भी होगा।
Comments (0)